शिमला पहुंची 50 इलेक्ट्रिक टैक्सियां

रूट परमिट मिलते ही शहरों में शुरू हो जाएगी सेवा, किराया तय

 शिमला— हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जल्द ही इलेक्ट्रिक टैक्सियां दौड़ती हुईं नजर आएंगी। जनता को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए 50 इलेक्ट्रिक टैक्सियां प्रदेश पहुंच गई हैं। हालांकि 17 टैक्सियां अक्तूबर माह के आखिर में ही हिमाचल पहुंच गई थीं, जबकि शेष 33 टैक्सियां भी शिमला पहुंच गई है, जिन्हें डिवीजन स्तर पर चलाने के लिए आबंटित कर दिया गया है। अब पथ परिवहन निगम इन टैक्सियों को सड़कों पर उतारने के लिए रूट परमिट की प्रतीक्षा कर रहा है। पहले चरण में प्रदेश के शिमला में सात, धर्मशाला में तीन, पालमपुर में तीन, रामपुर में दो और केलांग-सोलन में एक-एक इलेक्ट्रि टैक्सी पहुंच गई थी, जिनको उक्त क्षेत्रों के शहरी हलकों में चलाने के लिए पथ परिवहन निगम ने रूट परमिटों के लिए भी आवेदन कर दिया है। परमिट मिलते ही इलेक्ट्रिक टैक्सियां जनता की सेवा के लिए उपलब्ध हो जाएंगी। बता दें कि पथ परिवहन निगम ने शहरी क्षेत्रों में चलने वाली इन टैक्सियों का किराया सितंबर माह में ही निर्धारित कर दिया था। इसमें सात किलोमीटर का किराया 10 रुपए, 15 किलोमीटर का 15 और इससे ऊपर 20 किलोमीटर का किराया 20 रुपए निर्धारित किया गया था। हालांकि अभी उक्त क्षेत्रों मेंचार्जिंग प्वाइंट स्थापित नहीं किए गए हैं, पर सूत्रों की माने तो चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने की तैयारियां आरंभ कर दी हैं।

किसे, कितनी गाडि़यां

शिमला    07

बैजनाथ   01

चंबा       02

धर्मशाला  05

पालमपुर  03

बिलासपुर 02

देहरा       01

हमीरपुर   02

नालागढ़   02

ऊना       01

केलांग     02

कुल्लू      02

मनाली     03

मंडी       03

सुंदरनगर  01

सरकाघाट 01

नाहन      02

रामपुर     02

रिकांगपिओ           02

रोहड़ू      02

सोलन     03

करसोग    01

नेरवा      01

केलांग     01