शिमला में सैन्य अधिकारी पर बलात्कार का आरोप

शिमला— शिमला में एक कर्नल द्वारा अपने मातहत अफसर की बेटी के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस बारे में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि अफसर ने लड़की को अपने घर में बुलाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सेना अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। 21 वर्षीय पीडि़ता ने सदर थाने में दर्ज करवाई है कि अधिकारी ने उनको मॉडलिंग के लिए मुंबई भेजने का झांसा दिया था। आरोपी कर्नल शिमला में ही तैनात है। 19 नवंबर को उनके पिता को आरोपी कर्नल ने गेयटी थियेटर में होने वाले एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। कार्यक्रम के समापन के बाद डिनर किया गया, जहां पर आरोपी कर्नल ने पीडि़ता से कहा कि वह मॉडलिंग करे और इसके लिए उसने पीडि़ता को मुंबई में अपनी बेटी के पास मॉडलिंग के लिए भेजने की बात कही। इस दौरान उसने लड़की का नंबर भी लिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद कर्नल की फोन पर पीडि़ता से मॉडलिंग के बारे में बातचीत हुई। दूसरे दिन कर्नल ने पीडि़ता को फोन कर अपनी तस्वीरें भेजने को कहा। पीडि़ता से कहा गया है कि वह अपनी बेटी को मुंबई ये तस्वीरें भेजेगा। दिन को कर्नल का फोन आया और उसने बताया कि उनके घर में कोरियोग्राफर और मॉडलिंग के डायरेक्टर आए हैं। उनसे बात करवाने के बहाने कर्नल ने उसे लक्कड़ बाजार बुलाया और कहा कि यहां उनकी आंटी और नौकरानी भी हैं। पीडि़ता लक्कड़ बाजार पहुंची और वहां से वह आरोपी के साथ उनके घर गई। पीडि़ता का आरोप है कि घर पहुंचने पर आरोपी कर्नल ने दरवाजा बंद कर दिया। आरोपी ने शराब पी रखी थी और उसने पीडि़ता को भी जबरन शराब पिलाई। आरोप है कि इस दौरान एक अन्य व्यक्ति बाशरूम से निकला और उसने पीडि़ता को पकड़ लिया और कर्नल ने उससे दुराचार किया। इस दौरान वह बेहोश हो गई। पीडि़ता को कई घंटों बाद होश आया तो उसने पाया कि उसके साथ गलत काम किया गया है। इसके बाद वह नंगे पांव घर भागी। कर्नल पीछे से उसका बैग व जूते लेकर आया। साथ में यह धमकी भी दी कि यदि उसके खिलाफ कुछ कहा तो उसके पिता की नौकरी खराब कर देगा। उधर, एसपी शिमला सौम्या सांबशिवन का कहना है कि आरोपी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडि़ता अभी कुछ ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं है। दूसरे आरोपी के बारे में जांच जारी है।