साइंस से प्लास्टिक सर्जरी करना आसान

शिमला — इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज, अस्पताल एवं इंटरनेशल मेडिसिन साइंस एंजेसी की ओर से शिमला स्थित होटल होली-डे होम में विभिन्न बीमारियों पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में देश-विदेशों से आए डाक्टरों ने मरीजों व लोगों को बीमारियों पर जानकारी दी और उनके उपचार के बारे में भी बताया। कार्यशाला के दूसरे दिन शनिवार को आईजीएमसी प्रधानाचार्य एवं चिकित्सक शिक्षा निदेशालय निदेशक डा. अशोक शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यशाला में अमरीका से आए डा. बांगडू ने प्लास्टिक सर्जरी पर बताया कि साइंस ने कितनी तरक्की की है। वहीं उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी को लेकर किए गए शोधों के उदाहरण भी दिए। उन्होंने बताया कि आज के आधुनिक समय में प्लास्टिक सर्जरी करना बहुत ही आसान हो गया है। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त जोनल टास्क फोर्स चेयरमैन आरएनटीसीपी के डा. अशोक भारद्वाज ने भी मौजूद लोगों व चिकित्सकों के साथ जानकारी साझा की।