साल के सबसे कमाऊ शटलर बने श्रीकांत

हैदराबाद— अपने करियर की शानदार फार्म में चल रहे भारतीय शटलर श्रीकांत इस साल कमाई के मामले में भी दुनिया के सभी शटलर्स पर भारी होंगे। वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद श्रीकांत के पास दिसंबर में नंबर 1 की रैंकिंग हासिल करने का भी सुनहरा मौका होगा, लेकिन अगर वह इस साल नंबर 2 पर भी रहते हैं तो वह किसी भी पुरुष शटलर से अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी होंगे। बैडमिंटन में अभी साल के दो बड़े खिताब खेला जाना बाकी हैं, लेकिन कमाई के मामले में श्रीकांत अब तक किसी दूसरे शटलर की तुलना में कहीं आगे निकल चुके हैं। इस साल चार सुपरसीरीज खिताब अपने नाम कर चुके श्रीकांत दो लाख 30 हजार 423 डालर यानी करीब डेढ़ करोड़ की कमाई कर चुके हैं। अगर पुरुष बैडमिंटन में श्रीकांत की तुलना सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे शटलर से की जाए तो इस रेस में दूसरे नंबर पर मलेशिया की ली चोंग वी हैं। श्रीकांत की कमाई उनसे तीन गुना ज्यादा है। पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 इस खिलाड़ी ने इस साल ऑल इंग्लैंड का खिताब अपने नाम किया और दो सुपर सीरीज मुकाबलों में उप-विजेता रहे। उन्होंने इस साल 86275 डालर यानी करीब 56 लाख रुपए की कमाई की है।