सीएम वीरभद्र के बाद मैं नंबर दो

72वें जन्मदिन पर फि र से चुनाव लड़ने का संकेत दे गए कौल सिंह

मंडी— प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री एवं दं्रग से आठ बार चुनाव जीत चुके कौल सिंह ठाकुर ने अपना 72वां जन्मदिन गुरुवार को कार्यकर्ताओं के बीच केक काट मनाया। इस अवसर पर न सिर्फ उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपनी जीत के आंकड़ों को लेकर फीडबैक ली, बल्कि इशारों ही इशारों में दं्रग से अगला चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए। यही नहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनना तय है। जनता ने विकास को वोट दिया है। कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री के बाद इस बार उनका ओहदा होगा। कौल सिंह ने कहा कि उनके मन में कोई लालसा नहीं है, लेकिन जब सरकार बनेगी तो सीएम वीरभद्र सिंह के बाद दूसरे नंबर के कैबिनेट मंत्री के रूप में वही शपथ लेंगे। विधानसभा चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बता चुके स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने कहा कि उनकी विरासत का फैसला दं्रग की जनता करेगी, लेकिन उनके समर्थक नहीं चाहते कि वह चुनावी राजनीति से संन्यास लें। उन्होंने कहा कि हालांकि वह चाहते हैं कि उनके समर्थक इस बात को मान जाएं और उन्हें इस चुनाव के बाद आराम करने दें। कौल सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि द्रंग से किसी नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतरना चाहिए। नया चेहरा कौन होगा, इस बात का फैसला हाइकमान और द्रंग की जनता करेगी। अपने जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि 72 वर्षों में उन्होंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे और कई मुकाम हासिल किए। दं्रग की जनता की वजह से वह आठ बार विधानसभा पहुंचे और उन्हें द्रंग सहित पूरे प्रदेश की जनता की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में सुखराम का कोई फैक्टर नहीं चला और वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर को भारी मतों से जीत हासिल होने वाली है।