हरियाणा पुलिस को मिलेंगी 600 गाडि़यां

करनाल में आठ मित्रक क्षों के उद्घाटन अवसर पर बोले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

चंडीगढ़ –  हरियाणा में डायल 100 योजना की शुरुआत की जाएगी और इस परियोजना के तहत पुलिस को 600 गाडि़यां दी जाएंगी,जो कि पीडि़त हेतु पुलिस सहायता के लिए प्रयोग की जाएंगी तथा इन गाडि़यों में से प्रत्येक जिला में 30 से 35 गाडि़यां मिल सकेंगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को करनाल में आठ मित्रकक्षों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरू होने से किसी भी पीडि़त व्यक्ति के कंट्रोल रूम में फोन करने से मात्र 15 मिनट में प्रदेश के हर क्षेत्र में सहायता करने के लिए पुलिस की गाड़ी पहुंचेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना की शुरुआत पंचकूला से की गई है। इस परियोजना पर 153 करोड़ रुपए अनुमानित खर्च किया जाएगा और इस योजना को आगामी पहली नवंबर, 2018 पूरा किया जाएगा। दो करोड़ रुपए की लागत से बने आठ मित्रकक्ष केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों में कम्युनिटी लाइजिंग ग्रुप के नागरिक व बिना वर्दी के पुलिस के कर्मचारी बैठेंगे, जो कि इन केंद्रों में आने वाले लोगों की समस्या जानेंगे, यदि इनकी मध्यस्ता से हल नहीं होता तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। मित्रकक्ष प्रणाली को पूरे हरियाणा के थानों में शुरू करने की योजना है। पंचकूला में सेंट्रल कंट्रोल  रूम बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिविल थाने से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य सभी सात मित्रकक्षों का अपनी उपस्थिति में उद्घाटन करवाया। मित्रकक्ष के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं जिला में स्थापित आठ मित्रकक्षों में सभी सुविधाएं निःशुल्क व तत्काल दी जाएंगी, जिनमें शिकायतों का रजिस्ट्रेशन,  गुमशुदा संपत्ति, साइबर कैफे की वैरिफिकेशन, होटल रजिस्ट्रेशन, कम्प्यूटर लाइसिंग ग्रुप, चरित्र प्रमाण पत्र लेना, कर्मचारी वैरिफिकेशन, पुलिस क्लेरिफिकेशन लेना, घरेलू सहायता किराया वेरिफिकेशन तथा किसी भी धमकी मिलने पर, जांच आदि करवाने के लिए सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए फीस 50 रुपए और समय-सीमा 15 दिन निर्धारित की गई है।