अंबाला में डेढ़ करोड़ से बनेगी सड़क

खेल मंत्री अनिल बोले, अफसर जल्द पूरा करें निर्माण कार्य

अंबाला— स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार अंबाला-जगाधरी मार्ग से बीपीएस प्लेनेटोरियम के निकट सुभाष पार्क को जाने वाली नवनिर्मित सड़क का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा इस सड़क के निर्माण कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। सड़क के निर्माण कार्य पर 1.60 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। श्री विज ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस सड़क के निर्माण कार्य को समय रहते पूरा करें, वहीं इसकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें। इस सड़क निर्माण कार्य की काफी पुरानी मांग थी तथा स्थानीय लोगों ने मंत्री विज से मिलकर इस निर्माण कार्य को करवाए जाने के लिए गुहार लगाई थी। स्वास्थ्य मंत्री के विशेष प्रयासों से ही इस सड़क के निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली थी और अब सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है तथा उस पर तारकोल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार डा. अनिल दत्ता ने बताया कि करीब नौ मास पहले इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था तथा अब सड़क पर जहां तारकोल बिछाने का कार्य किया जा रहा है, वहीं अन्य बाकी बचे कार्य को भी एक सप्ताह के अंदर निपटा दिया जाएगा। सड़क के डिवाइडर पर लाइटें पहले ही लगाई जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर पहले जोहड़ हुआ करता था, जिसका भराव करके इसे सुंदर एवं आकर्षक सड़क में परिवर्तित किया गया है, ताकि बढ़ रहे यातायात को नियंत्रित किया जा सके।