अंबाला शहर में निर्धनों को बांटे गर्म कपड़े

अंबाला — जिला प्रशासन द्वारा समाज सेवी संगठनों के सहयोग से मॉडल टाउन अंबाला शहर में स्थापित की गई नेकी की दीवार कार्यक्रम में गुरुवार को वेयर हाउसिंग के निदेशक अनुभव अग्रवाल व विद्यालय प्रबंधन समिति के निदेशक अमरजीत तलवाड़ की उपस्थिति में महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने अपने घर में रखे पुराने गर्म वस्त्र गरीब और जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाने का काम किया है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने नेकी की दीवार काउंटर पर खड़े जरूरतमंद लोगों को स्वयं गर्म वस्त्र भी वितरित किए। इस अवसर पर अंबाला क्लब के चेयरमैन सुनील त्रिखा,  खंड शिक्षा अधिकारी अंबाला वन सुधीर कालड़ा मौजूद रहे। अनुभव अग्रवाल ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा व पुण्य के बराबर है। उन्होंने कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सब इस अभियान में आगे आकर पुनीत कार्य में शामिल हों। इस मौके पर समाजसेवी संस्थाओं, साधन संपन्न लोगों व संगठनों से भी अनुरोध किया कि वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करें।