अनमोल-महिमा स्टूडेंट्स ऑफ दि ईयर

बनीखेत — हाई स्कूल बैली का सालाना पारितोषिक वितरण समारोह बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में डलहौजी के अग्रणी शिक्षण संस्थान गुरु नानक पब्लिक की अध्यक्ष दीपिका भंडारी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह में गुरू नानक पब्लिक स्कूल के वाइस पिं्रसीपल डा. संदीप राणा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। समारोह में दसवीं कक्षा के छात्र अनमोल व महिमा को स्टूडेंट आफ  दि ईयर का पुरस्कार दिया गया। समारोह में छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब धमाल मचाया। पाठशाला के गांधी सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में मंच का संचालन टीजीटी सुरेंद्र पाल ने किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रतिस्पर्धा के इस दौर में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने का मूलमंत्र दिया। इससे पहले हैडमास्टर जेपी ठाकुर की अगवाई में स्टाफ ने मुख्यातिथि का समारोह में पधारने पर स्वागत किया। हैडमास्टर जेपी ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इस मौके पर मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले छात्रों को अपनी ओर से 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जैसी राम ने भी कलस्टर स्तर की प्रतियोगिता के विजेताओं को पांच-पांच सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी। बीडीसी मेंबर मनोज कुमार ने 1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि छात्रों को भेंट की। इस मौके पर नैनीखड्ड स्कूल के पिं्रसीपल सुरेंद्र शर्मा, मेल स्कूल के प्रिंसीपल ललित मोहन, शेरपुर स्कूल के वाइस प्रिंसीपल रमेश ठाकुर, ढलोग स्कूल के हैडमास्टर राजकुमार, बाबू राम, पूर्व बीडीसी मेंबर रतो देवी व उपप्रधान अमर सिंह आदि  मौजूद रहे।