अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाना ही विहिप का लक्ष्य

शिमला— विश्व हिंदू परिषद शिमला इकाई द्वारा शौर्य दिवस का कार्यक्रम बुधवार को चक्कर में आयोजित किया गया। छह दिसंबर, 1992 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बाबरी ढांचे को गिरा कर श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम के अस्थायी मंदिर का निर्माण किया गया था, तब से प्रत्येक वर्ष हिंदू समाज छह दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। विहिप ने केंद्र सरकार से मांग की है कि संसद में कानून पारित कर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाए। सुनील जसवाल प्रांत समन्वयक प्रमुख ने कहा कि 1528 में बाबर के सेनापति मीरवांकी ने भगवान राम के मंदिर को तोड़कर वहां पर मस्जिदनुमा ढांचे के निर्माण करवा दिया था, जिसके प्रतिकार के लिए हिंदू समाज 1528 से ही संघर्षरत था। छह दिसंबर, 1992 को इस बाबरी ढांचे को गिरा दिया गया। जिला संयोजक बजरंग दल नरेश दस्टा ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो, इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। इस कार्यक्रम में जिला मंत्री कृष्ण वर्मा, रमण वर्मा, सुशील शर्मा, मनासा राम गौतम, विनीत विश्नोई, कृष्ण कुमार, गोपाल, सजीव शर्मा, अमर वर्मा, केडी शर्मा तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।