आयूष के इलाज के लिए 50 हजार की दूसरी किस्त

दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ से सौंपा चेक, 22 दिसंबर को होगा पीडि़त का आपरेशन

गरली— ट्रेन हादसे मे बुरी तरह जख्मी होकर अपाहिज हालत में जिंदगी बसर कर रहे जिला ऊना के गांव सूरी के 14 वर्षीय आयूष ठाकुर के शुरुआती उपचार पर मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा रविवार (दस दिसंबर) को ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ से 50 हजार रुपए का दूसरा चेक भेंट किया गया। गरली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह राहत राशि ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रतिनिधि रक्षपाल शर्मा की मौजूदगी में स्थानीय क्षेत्र के समाजसेवी पंडित हेमराज शर्मा, व्यापार मंडल गरली के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष शर्मा व धर्मार्थ सेवा समिति गरली के सचिव ललित शर्मा के हाथों पीडि़त आयूष की मां सोनिया ठाकुर को दी गई। बीमारी से लाचार बेटे के उपचार पर राहत राशि मुहैया होते देख सोनिया ठाकुर ने ‘दिव्य हिमाचल’ व तमाम दानवीरों का तहेदिल से अभार व्यक्त किया। सोनिया ठाकुर ने बताया कि अब चंडीगढ़ पीजीआई के डाक्टरों ने आयूष के आपरेशन की तारीख भी तय कर दी है। इसका पहला आपरेशन 22 दिसंबर को होगा। इससे पहले डाक्टरों ने 12 दिसंबर को कुछेक मेडिकल टेस्ट हेतु बुलाया है। गौर हो कि ऊना के गांव सूरी में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहे सुरेंद्र कुमार ठाकुर का इकलौता बेटा आयूष ठाकुर गत दो वर्ष पहले एक ट्रेन हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया था। इस हादसे में इसकी जान तो बच गई, लेकिन आयूष ठाकुर का बायां बाजू व बायीं टांग बुरी तरह फ्रेक्चर हो गई थी। ऐसे में मासूम आयूष का उपचार पीजीआई में चल रहा है। डाक्टरों का मानना है कि बहुत जल्द आयूष का आपरेशन करने के साथ-साथ बायां बाजू की सर्जरी करनी पडे़गी, जिससे पुनः इसका बाजू हरकत करना लगेगा। इस उपचार पर डाक्टरों ने करीब पाच लाख रुपए का खर्चा बताया है। वहीं आयूष की माता सोनिया को कहीं भी आर्थिक मदद का सहारा नहीं मिला, तो वह मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ की चौखट पर पहुंचीं। इस दौरान उक्त पीडि़त परिवार की नाजुक स्थिति को देखते हुए इनकी यह गंभीर  समस्या रिलीफ फंड के तहत उठाते ही हिमाचल के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि अन्य प्रांतों के दानवीरों ने दिल खोलकर दान देते हुए इस मुश्किल को आसान कर दिया।