आर्थिक आपातकाल की ओर हिमाचल

शिमला— हिमाचल प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा है कि प्रदेश आर्थिक आपातकाल की ओर अग्रसर है। वीरभद्र सिंह सरकार आखिरी समय में भी आने वाली सरकार के लिए वित्तीय संकट खड़ा कर जा रही है। प्रदेश सरकार की ऋण लेने की सीमाएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं, लेकिन कर्ज लेने का सिलसिला जारी है। प्रदेश सरकार का ऋण लेने का रिकार्ड बन चुका है और सीएजी के द्वारा दिए गए निर्देशों को भी पार करने का क्रम जारी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य के लिए 50 हजार करोड़ का कर्जा किसी बड़ी त्रासदी से कम नहीं है, जो आने वाले समय में प्रदेश की जनता के लिए एक अभिशाप बन जाएगी। भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि अभी नये बजट को आने में चार महीने का समय बाकि है और प्रदेश की सरकार ऋण लेने की सभी सीमाओं को पार कर चुकी है तो आने वाले समय में कर्मचारियों का वेतन देना भी कठिन हो जाएगा और हिमाचल प्रदेश को आर्थिक आपातकाल का सामना करना पड़ेगा।