इंटरनेशनल क्रिकेट आईपीएल में फर्क

धर्मशाला— भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने धर्मशाला में कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट आईपीएल से पूरी तरह से अलग है। उन्होंने कहा कि नए खिलाडि़यों को बिना दबाव के खेलने का मौका दिया जा रहा है, जो नए खिलाडि़यों के लिए बेहतरीन है। भारतीय कैप्टन ने संकेत दिए हैं कि मैनेजमेंट टीम के मिडल आर्डर में परिवर्तन कर सकती है। शर्मा ने कहा कि पिछली सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से हराया था, ऐसे में श्रीलंका प्रेशर में है। हर सीरीज और मैच पूरी तरह से अलग है। ऐसे में भारतीय टीम आखिरी गेंद तक जीत पर फोकस करेंगे। भारतीय कैप्टन ने कहा कि वह आईपीएल में लंबे समय से नेतृत्व कर रहे हैं, इसके साथ ही भारतीय टीम के साथ लंबे समय से खेल रहे हैं। आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट पूरी तरह से अलग हैं, लेकिन टीम के साथ लंबे समय के रहने के अनुभव से खेमे का बेहतरीन खेल दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने टेस्ट में अपनी शतकीय पारी के बारे में जबाव देते हुए कहा कि टीम में कभी भी किसी भी समय जरूरत पड़ सकती है, ऐसे में पूरी तरह से तैयार था। अपने प्रदर्शन के बल पर पहुंचने वाले खिलाडि़यों को मुझे कैप्टन के रूप में स्पोर्ट और बैकअप देना जिम्मेदारी है।  जसप्रीत बुमराह लंबे समय से बेहतरीन क्रिकेट खेलने के साथ फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी गेंदबाजी में मेच्योरिटी आई है, इसी का ईनाम उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिला है।