एटीएम कोड हासिल कर 50 हजार साफ

शिमला— शिमला में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। एक शातिर ने अपने आपको बैंक मैनेजर बताकर उससे एटीएम का नंबर लिया और महिला के खाते से 50 हजार रुपए उड़ाए। इस बारे में जुन्गा के कोटी की एक महिला ने ढली थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया है कि आठ दिसंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें उसने अपने आपको बैंक का मैनेजर बताया है। शातिर ने बताया कि वह जुन्गा में बैंक से बोल रहा है। महिला को शातिर ने बताया कि उसका एटीएम बंद हो गया है, ऐसे में उसको खोलने के लिए एटीएम का नंबर जरूरी है। महिला भी उसकी बात में आई गई और अपना एटीएम कार्ड का नंबर उसको बताया दिया। महिला के अनुसार शाम के वक्त उसके मोबाइल पर बैंक खाते से 50 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। इससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला ने पुलिस थाना ढली में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।