कल्पना ठाकुर का लाहुली परंपरा से स्वागत

कुल्लू — हाल ही में चीन में हुई एशिया इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता में ‘मिस फोटोजेनिक’ चुनी गई मनाली के प्रीणी गांव की कल्पना ठाकुर का कुल्लू-मनाली पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। जिला मुख्यालय पहुंचने पर शोभला होटल में डाक्टर पीडी लाल व साथियों ने कल्पना ठाकुर का स्वागत किया, वहीं मनाली पहुंचने पर कल्पना ठाकुर के रिश्तेदारों ने उनका लाहुल परंपरा के अनुसार जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कल्पना ठाकुर ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने उन्हें पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए काम को मीडिया ग्रुप ने हिमाचल की जनता से रू-ब-रू करवाया। कल्पना ने कहा कि वह कुल्लू-मनाली सहित लाहुल-स्पीति की बहू बनकर खुद को खुशनसीब मानती हूं। कल्पना ठाकुर ने कहा कि वह पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो संदेश हिमाचल में देती थीं, उसे अन्य देश में भी देने का मौका मिला। अब वह हिमाचल की युवतियों को भी आगे लाने में अपना सहयोग देंगी। कल्पना ने कहा कि वह अब मनाली के टूरिज्म को भी प्रोमोट करेंगी, ताकि देश-विदेश से और अधिक सैलानी मनाली घूमने पहुंचे। इस मौके पर डाक्टर पीडी लाल ने कल्पना ठाकुर व उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि कल्पना ने जिला लाहुल-स्पीति सहित कुल्लू-मनाली का नाम रोशन किया है। कल्पना ठाकुर लाहुल-स्पीति की पहली बहू हैं, जिन्होंने न केवल सौंदर्य प्रतियोगिता में नाम कमाया, बल्कि पर्यावरण को लेकर जो संदेश चीन में दिया, वह काबिलेतारीफ है।