कसोल में 44 होटल-रेस्तरां अवैध

एसडीएम ने किया निरीक्षण, बिना पंजीकरण चल रहा था काम

कुल्लू— जिला कुल्लू में अवैध होटल- रेस्तरां पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को एसडीएम कुल्लू सन्नी शर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी कसोल में निरीक्षण के लिए पहुंचे।  कसोल पहुंची एसडीएम की अध्यक्षता की टीम ने यहां शाम 4 बजे तक  सभी होटल व रेस्तरां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  44  होटल व रेस्तरां अवैध पाए गए, जो कि पंजीकृत नहीं हैं।  यही नहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने भी उन होटलों के दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं और खाका भी तैयार किया है, जो होटल व रेस्तरां सरकारी वन भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए हैं। इसी के साथ प्रशासनिक टीम में शामिल पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने भी यहां बिना परमिशन लेकर होटल व रेस्तरां चलाने वाले होटल मालिकों व रेस्तरां मालिकों को नोटिस जारी कर दिए हैं।  इसी के साथ पर्यटन विभाग ने  भी बिना पंजीकरण  चल रहे होटल संचालकों व रेस्तरां संचालकों को  नोटिस भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि बिना पंजीकरण चल रहे होटल व रेस्तरां मालिकों को पंजीकरण के साथ-साथ भारी भरकम जुर्माना भी भरना होगा।    इस कार्रवाई के दौरान  भाग चंद नेगी, राजीव शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।