किराएदारों-घरेलू नौकरों का रखें ब्यौरा

यमुनानगर— उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने लोगों से घरेलू नौकरों,  किराएदारों, पेइंग गेस्ट और वाहन चालकों की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में देने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए यह जरूरी है कि जब भी वे किसी व्यक्ति को किराएदार या घरेलू नौकर रखें, तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना, चौकी में दें,  ताकि उसके चरित्र के बारे में पता लगाया जा सके। जिला में हुई कई वारदातों में इस बात का पुष्टि हुई है कि आतंकवादी या आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा पहले मकान किराए पर लिया और बाद में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने लोगों से यह भी अनुरोध किया है कि शीघ्र अति शीघ्र सूचना अवश्य दे दें। इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति अपनी कार व टैक्सियों के लिए ड्राइवर रखते हैं, उन चालकों की जानकारी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन में देना अनिवार्य है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबंधित व्यक्ति से आसानी से संपर्क किया जा सके।