कैथल में खरीदा नौ लाख मीट्रिक टन धान

कैथल— उपायुक्त सुनीता वर्मा ने बताया कि वर्तमान धान सीजन के दौरान बुधवार तक जिला की विभिन्न मंडियों में नौ लाख 23 हजार 247 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक आठ लाख सात हजार 989 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी। गत बुधवार को एक हजार 450 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई। धान की अब तक कुल खरीद में से सात लाख 16 हजार 360 मीट्रिक टन गे्रड, किस्म, 18 हजार 923 मीट्रिक टन धान 1509 किस्म, 222 मीट्रिक टन सरबती, 33 हजार 844 मीट्रिक टन मुच्छल किस्म तथा एक लाख 53 हजार 898 मीट्रिक टन बासमती किस्म का धान है। ग्रेड ए किस्म के धान को 1590 रुपए से 1610 रुपए प्रति क्विंटल, 1509 किस्म के धान को 2250 रुपए से 2820 रुपए प्रति क्विंटल, सरबती धान को 2150 रुपए प्रति क्विंटल, मुच्छल किस्म की धान 2600 रुपए से 3255 रुपए प्रति क्विंटल तथा बासमती किस्म का धान 2770 रुपए से 3890 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि धान की कुल आवक में से मिलरों द्वारा 62 हजार 117 मीट्रिक टन, डीलरों द्वारा एक लाख 56 हजार 38 मीट्रिक टन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा दो लाख 84 हजार 191 मीट्रिक टन की आवक हुई है।