गुरुग्राम में ऑनलाइन एंकर की खोज

कैथल— 24 दिसंबर से गुरुग्राम में शुरू हो रहे राष्ट्रीय स्तर के स्टूडेंट-पुलिस कैडेट प्रोग्राम तहत ऑनलाइन एंकर टेलेंट हंट कांटेस्ट(ऑनलाइन मंच-संचालन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता)में अधिकाधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए थाना महिला प्रबंधक इंस्पेक्टर निर्मला की टीम द्वारा 11 दिसंबर को विभिन्न स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के आदेशानुसार मंच संचालन हेतु जिला के प्रतिभाशाली और सक्षम छात्र-छात्राओं की पहचान व उनको प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत इंस्पेक्टर निर्मला की टीम द्वारा सोमवार को हिंदू गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिल्वर आक स्कूल व इंडस पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां स्कूल प्रधानाचार्य व बच्चों का जोश व उत्साह देखते ही बनता था। पुलिस पीआरओ ने बताया कि प्रिंसीपल मोनिका कौशिक ने बच्चों को पढ़ने को प्रेरित किया। सिल्वर ऑक स्कूल प्रधानाचार्य भावना मित्तल ने थाना महिला प्रबंधक निर्मला को आश्वस्त किया कि स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इर्ंडस पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य तन्नू पुनियां ने थाना प्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों में छिपी प्रतिभा को सार्वजनिक मंच पर उजागर करने हेतु पुलिस द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई, जहां के बच्चों में ऑनलाईन एेंकर टैलेंट हॅट कॉटेस्ट में प्रतिभागी करने के लिए भारी उत्साह देखा गया। प्रवक्ता ने बताया इस कड़ी में 12 दिसंबर को थाना प्रबंधक महिला पुलिस इंस्पेक्टर निर्मला की टीम द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल व आरकेएसडी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन एंकर टेलेंट हंट कांटेस्ट में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी। काबिले जिक्र है कि आठवीं से 12वीं कक्षा की छात्र-छात्राएं प्रोग्राम में हिस्सा ले सकती हैं।