गुरु-शिष्यों को एक साथ तराशेगा खेलो इंडिया

धर्मशाला  – खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने और करियर बनाने वालों के लिए जल्द अच्छे दिन आने वाले हैं। प्रारंभिक तैयारियों के लिए केंद्र ने प्रदेश के खेल विभाग को आंकड़े जुटाने और विभिन्न स्पोर्ट्स सेंटरों की सूची तैयार करने को कहा है। छात्र जीवन से ही युवाओं में खेल क्रेज और उम्मीदों को और अधिक जवां करने के लिए केंद्र सरकार खेल शिक्षकों को आधुनिक तकनीक से दक्ष बनाएगी। इसके लिए स्कूलों, कालेजोें एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में काम करने वाले स्पोर्ट्स टीचर, डीपी, पीटीआई सहित इस प्रोफेशन से जुड़े कोचों एवं ट्रेनरों को आधुनिक खेल नियमों में सुविधाओं से जोड़ते हुए प्रशिक्षण दिए जाएंगे। छात्रों को मिलने वाली डाइट और स्कालरशिप में भी बड़े इजाफे की तैयारी चल रही है, जिससे उन्हें अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाने, उसे मेंटेन रखने को किसी तरह की समस्या न जूझना पड़े। केंद्र ने खेलो इंडिया के तहत सिर्फ खिलाडि़यों को ही नहीं, बल्कि उन्हें प्रशिक्षण देने वाले खेल गुरुओं को आधुनिक तकनीकी से प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है।

दस साल में छात्रों पर विशेष फोकस

आने वाले दस सालों में स्कूली छात्रों पर विशेष फोकस किया जाएगा। खेल विभाग शिक्षा विभाग से मिलकर इस मुहिम को सफल बनाएगा। युवा खेल के दौरान उनके खान-पान और भविष्य संवारने के लिए मिलने वाली राशि से मायूस होकर अपने खेल को बीच रास्ते में छोड़कर रोजी-रोटी के जुगाड़ में भाग न जाएं, इसके लिए इस योजना में विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।