चौखी ढाणी में नए साल के स्वागत की तैयारी

पंचकूला— नववर्ष 2018 के आगमन को चंद दिन बाकी बचे हैं। इस बार लोग चौखी ढाणी में नववर्ष का शानदार आगाज करेंगे। चौखी ढाणी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राजस्थानी नाच गाने होंगे। नववर्ष कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली के अलावा आसपास के क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे। नववर्ष के आगमन के लिए चौखी ढाणी में लोगों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। नए तरीके से तैयार किए गए चौखी ढाणी में जंगल देवता लोगों का स्वागत करेगा और हल्दी घाटी सभी का आकर्षण का केंद्र होगी।  बच्चों के लिए कई प्रकार की राइड रखी गई हैं। मयंक गोयल ने बताया कि चौखी ढाणी घूमने के बाद जब लोग खाने का आनंद उठाने पहुंचते हैं, तो छह तरह की सब्जियां दाल, कड़ी, पनीर, मिक्स सब्जी, गन्ने की सब्जी, दाल-बाट्टी के अलावा चूरमा,  खीर, माल पूड़े, चटनी, बाजरे की खिचड़ी, देशी घी,  शक्कर, मक्की की रोटी, बाजरे की रोटी परोसी जाएगी।