छूटे कर्मी 18 तक कर सकेंगे मतदान

सुजानपुर— विधानसभा चुनाव में जिन कर्मचारियों ने अभी तक अपने मतदान का प्रयोग किसी कारणवश नहीं किया है, वे पोस्टल बैलेट द्वारा 18 दिसंबर सुबह आठ बजे तक मतदान कर सकते हैं। इस अवधि से पहले जो मत निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचेंगे, उन्हें ही चुनावी गणना में शामिल किया जाएगा। बता दें कि कर्मचारी वर्ग की चुनाव संबंधी ड्यूटी अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई गई थी, ऐसे में अपने मत का प्रयोग वे अपने क्षेत्र में नहीं कर पाए थे। सुजानपुर निर्वाचन एवं उपमंडल अधिकारी विजय कुमार धीमान ने बताया कि 18 दिसंबर सुबह आठ बजे तक केवल डाक विभाग द्वारा पहुंचे मत ही गणना में शामिल किए जाएंगे।