जल्द करवाएं पार्क में सुधार कार्य

अंबाला में बैठक के दौरान खेल मंत्री अनिल विज ने अधिकारियोें को दिए निर्देश

अंबाला— स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुभाष पार्क में होने वाले नवीनीकरण कार्य से पहले पानी निकासी की समुचित व्यवस्था का प्रबंध करें, ताकि नवीनीकरण कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा न हो। वे मंगलवार को अपने आवास पर निगम अधिकारियों के साथ अंबाला छावनी में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सुभाष पार्क के नजदीक अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के मुताबिक बनाए जा रहे बैडमिंटन हाल के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और निर्धारित समय अवधि में इन कार्यों को पूरा करने के बार में कहा। उल्लेखनीय है कि अंबाला छावनी सुभाष पार्क के नजदीक बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हाल में सुविधाओं के विस्तार हेतु खेल मंत्री अनिल विज द्वारा 2.97 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट का प्रावधान करवाया गया है। इस बैडमिंटन हाल के निर्माण के लिए पहले 1.57 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया गया था, लेकिन खेल मंत्री द्वारा स्टेडियम में वीआईपी गैलरी,  मीडिया गैलरी सहित अन्य सुविधाओं में विस्तार के निर्देश के कारण इसका बजट 4.54 करोड़ रुपए किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए इस बैडमिंटन हाल में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली और जाना कि अब तक कितना कार्य हो चुका है और कितना बाकी है, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे इस निर्माण कार्य को समय रहते पूरा करें। स्वास्थ्य मंत्री के डा. अनिल दत्ता ने बताया कि इस हाल का निर्माण आलंपिक मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है और खेल मंत्री के निर्देश पर दर्शक दीर्घा, बैडमिंटन एसोसिएशन कार्यालय, मीडिया गैलरी, वुडन फ्लोर, वीआईपी के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, फॉल सीलिंग और पोर्च इत्यादि के डिजाइन में भी परिवर्तन किया गया है। मालूम हो कि सुभाष पार्क के नजदीक यह स्थान कई वर्षों से अनदेखी का शिकार था और शहर में गंदगी का मूल कारण बना हुआ था। मंत्री विज ने इस स्थान से गंदगी के ढेर उठवाकर बैडमिंटन खेल प्रेमियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मापदंडों व सुविधाओं से युक्त भव्य बैडमिंटन हाल का निर्माण आरंभ करवाया है। बैठक के  दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह,  निगम के एमई हरीश, आरडी धीमान सहित अन्य मौजूद रहे।