जेबीटी री-अपीयर को करें आवेदन

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा सात दिसंबर को जेबीटी भाग-एक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। इसके तहत जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में री-अपीयर घोषित किया गया है, उन्हें आवेदन करने का मौका प्रदान किया जा रहा है। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों को आवेदन पत्र 700 रुपए शुल्क के साथ संबंधित शिक्षण संस्थान के माध्यम से 26 दिसंबर तक ऑनलाइन जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा बोर्ड सचिव अश्वनी राज शाह ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।