दबाव में झुका पाकिस्तान हाफिज सईद फिर अंदर

इस्लामाबाद  – भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकते हुए पाकिस्तान ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद को एक बार फिर हिरासत में ले लिया है। कुछ दिन पहले नजरबंदी से रिहा किए गए आतंकी सरगना सईद को फिर से हिरासत में किस केस में लिया गया है, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। भारत ने हाफिज को रिहा किए जाने के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही अमरीका ने भी पाकिस्तान से साफ कहा था कि हाफिज को फिर से गिरफ्तार किया जाए। माना जा रहा है कि इसी दबाव के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज को भले ही फिर हिरासत में ले लिया गया हो, लेकिन इस बार उसके खिलाफ कमजोर केस बनाए जाने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में उसे फिर अदालत से राहत मिल जाए तो हैरानी नहीं होगी। जानकार यह भी बता रहे हैं कि पाकिस्तान ने सिर्फ दुनिया के आगे अपना चेहरा बचाने के लिए यह कार्रवाई की है।