दिल्ली में आज ऊर्जा मंत्रियों की बैठक

शिमला— राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को देश भर के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक होने जा रही है। हिमाचल प्रदेश में क्योंकि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है, लिहाजा यहां से अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा तरुण श्रीधर बैठक में शिरकत करने गए हैं। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े महत्त्वपूर्ण मामलों पर चर्चा के साथ फैसले होंगे, वहीं राज्य सरकारों के प्रतिनिधि पक्ष रखेंगे। हिमाचल प्रदेश भी यहां पर चल रही केंद्रीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएगा। प्रदेश को कई केंद्रीय योजनाओं के सही तरह से संचालन में दिक्क्त पेश आ रही हैं, क्योंकि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियां दूसरों से भिन्न हैं। राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड उदय प्रोजेक्ट में शामिल है और बताया जाता है कि इस प्रोजेक्ट के तहत बोर्ड ने क्या कुछ किया है, इसके बारे में भी वहां जानकारी दी जाएगी। इसके साथ केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना और शहरी योजना पर भी चर्चा होगी।