दो महीने का ड्राई स्पैल खत्म, खूब भीगा हिमाचल

14 तक कड़े तेवर दिखाएगा मौसम

शिमला — हिमाचल प्रदेश में दो माह के बाद ड्राई स्पैल टूटा है। हालांकि अक्तूबर माह के पहले सप्ताह और नवंबर माह के मध्य भी प्रदेश में बारिश हुई थी। मगर इस दौरान राज्य के कुछ ही स्थानों पर बारिश हुई थी। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम के तेवरों को देखते हुए आगामी दिनों में भी लोग अच्छी बारिश की उम्मीदें जता रहे हैं। अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में राज्य के एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हुई थी। इसके पश्चात 19-20 नवंबर को भी प्रदेश के कई हलकों में बारिश रिकार्ड की गई थी। इस दौरान मनाली में सर्वाधिक 18.0 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके अलावा शिमला, चंबा में  बूंदाबांदी हुई, जबकि शेष हिमाचल में बादल नहीं बरसे थे, जिन क्षेत्रों में बारिश हुई थी, उन क्षेत्रों में भी खेल-खलियानों में जरूरत लायक नमी नहीं हो सकी थी।  अब दो माह के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में बादल बरसे हैं। मौजूदा समय में भी कई स्थानों पर कम बारिश हुई है। मगर मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 14 दिसंबर तक मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। मंगलवार को भी विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर बारिश की उम्मीदें जताई हैं। इस दौरान मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की गई है, जो किसानों व बागबानों की जरूरत पूरा कर देगी। 13-14 दिसंबर को भी अनेक स्थानों पर बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं।  प्रदेश में जिस समय रवि की फसल की बिजाई की गई थी, उस समय भी खेतों में पर्याप्त नमी नहीं थी। वहीं, बागीचों में भी नमी की कमी के चलते सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। मगर मौसम में बदलाव रवि की फसल और सेब दोनों के लिए रामबाण माना जा रहा है।