धनोल्टी में किसानों को 17 करोड़

पं. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण कार्यक्रम में सीएम ने दी सौगात

देहरादून — मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जनपद टिहरी के घनसाली व धनोल्टी में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 3699 किसानों व काश्तकारों को 17 करोड़ 92 लाख 75 हजार रुपए की धनराशि के ऋ ण के चैक वितरित किए, जिसमें घनसाली, प्रतापनगर, देवप्रयाग और रुद्रप्रयाग की चार विधानसभाओं के 2632 काश्तकारों को 13 करोड़ एक लाख, 21 हजार रुपए तथा धनोल्टी के 1067 काश्तकारों को चार करोड़  91 लाख, 54 हजार रुपए की धनराशि सम्मिलित है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घनसाली में लोक निर्माण विभाग की 13 करोड़ 77 लाख 70 हजार की छह विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने घनसाली में कृषि विभाग के माध्यम से 30 लाख रुपए की लागत के 21 पावर वीडर, दो पावर थ्रैशर तथा एक वाटर पंप, जबकि धनोल्टी में 28 लाख 38 हजार की लागत के 33 पावर वीडर काश्तकारों को 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के 27 लाख परिवारों को स्वस्थ्य बीमा सुविधा का लाभ देने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के तहत विभिन्न कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए ई-टेंडरिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। सरकार छोटे-छोटे जॉब बनाकर 25 लाख तक के कार्य बिना ई-टेंडरिंग के किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। अब तक एनएच-74 तथा खाद्यान्न के संबंध में पाई गई कमियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने घनसाली विधानसभा के लिए अनेक घोषणाएं भी कीं, जिसमें घनसाली-घुत्तु मोटरमार्ग पर सेमली से बहेड़ा, अर्द्धांगी तथा घुमेटीधार से सेंदुल तक गार्डर पुल बनाने, घुमेटीधार इंटर कालेज में मिनी स्टेडियम, घनसाली में बस अड्डे का निर्माण,  शीतगृह, कोल्ड स्टोरेज,  इंटर कालेज मतकुडी सैड, नैल वासर तथा केमरा केमर के भवन निर्माण की स्वीकृति के साथ ही नागेश्वर सौड, बुढ़ाकेदार,  धमातोली, कोरदी में सहकारी बैंक की शाखा स्थापित करना शामिल है। इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, डा. धन सिंह रावत, शक्तिलाल शाह, विजय पंवार, धन सिंह नेगी, विनोद कंडारी, प्रीतम पंवार, महावीर रांगड़,  जिलास्तरीय अधिकारियों सहित भारी संख्या में कास्तकार व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।