धर्मशाला का प्रदर्शन आंखें खोलने वाला

धर्मशाला—  धर्मशाला स्टेडियम में श्रीलंका से मिली बड़ी हार का ठिकरा कैप्टन रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा। रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने पिच और कंडीशन को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी नहीं की। उन्होंने कहा कि स्कोर बोर्ड में भारतीय टीम सम्मानजनक स्कोर देने में कामयाब नहीं हो पाई, जिसके कारण मैच में गेंदबाजों को करने के लिए कुछ भी नहीं बचा था। रोहित ने कहा कि स्कोर बोर्ड में 180-190 रन का लक्ष्य होता तो श्रीलंका को टक्कर दे सकते थे। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के गेंदबानों ने पिच और कंडीशन को देखते हुए सही स्थान पर बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसका उन्हें लाभ मिला। भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन धर्मशाला में बैटिंग अच्छी नहीं हो पाई। आंजिक्य रहाणे को टीम में शामिल न करने के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि वह ओपनर बल्लेबाज हैं। ऐसे में अन्य स्थान पर खेलने के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।