धोनी का चेन्नई सुपरकिंग्स में लौटने का रास्ता साफ

मुंबई — आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी होना तय है। इसी के साथ ही आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक से ये लगभग साफ हो गया है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा होंगे। एक टीम को अपने पांच खिलाडि़यों को रिटेन करने का अवसर दिया जा सकता है। इनमें टीम अपने तीन प्लेयर को रिटेन कर सकती है, जबकि बाकी दो प्लेयर में उसके पास राइट टू मैच का अधिकार होगा। राइट टू मैच के मुताबिक अगर प्लेयर पर बोली लगती है तो वह ये कार्ड चलकर उस प्लेयर को बोली की राशि के साथ ही अपनी टीम में शामिल कर सकती है। पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी को पंद्रह करोड़ रुपए मिलेंगे। आईपीएल के संचालन परिषद की बुधवार को प्रशासकों की समिति के साथ हुई बैठक में खिलाड़यिं के रिटेनशन, सैलरी कैप, खिलाड़ी नियमन और अन्य मुद्दों को लेकर फैसले किए गए। बैठक की अध्यक्षता आईपीएल के चेरमैन राजीव शुक्ला ने की। निलंबन हटने के बाद वापसी कर रही चेन्नई और राजस्थान की टीमें 2015 की अपनी पुरानी टीमों और 2017 में गुजरात और पुणे का हिस्सा रहे खिलाडि़यों में से रिटेनशन और राइट टू मैच का इस्तेमाल कर पाएंगी। टीमों के लिए सैलरी कैप निर्धारित कर दिया गया है। वर्ष, 2018 में होने वाले आईपीएल 11 की नीलामी के लिए टीमों का सैलरी कैप 80 करोड़ रुपए रखा गया है, जबकि 2019 में यह 82 करोड़ और 2020 में 85 करोड़ रुपए हो जाएगा।