नए हरियाणा के निर्माण पर काम

सीएम खट्टर बोले, कल से हिमाचल के परवाणू में भाजपा के मंथन शिविर के दौरान तैयार की जाएगी रूपरेखा

 भिवानी— प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विशेष मंथन शिविर हिमाचल प्रदेश के परवाणू में टिंबर ट्रेल में 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें नव-हरियाणा के निर्माण की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को दी। शिविर में प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्र्यों तथा अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकार तथा पार्टी द्वारा समय-समय पर मंथन शिविर आयोजित किए जाते हैं। सरकार प्रदेश के विकास के प्रति गंभीर है और उन्होंने दुबई में भी अपने 48 घंटों के दौरे के दौरान दो सभाएं और 13 बैठकें कीं। श्री खट्टर ने कहा कि प्रदेश भर में की गई 3700 में से 2750 घोषणाएं पूरी की जा चुकी हैं। शेष घोषणाओं को पूरा करने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में समान रूप से विकास के लिए उन्होंने तीन चरणों में प्रदेश भर में दौरे किए हैं। पहले चरण में उन्होंने वर्ष 2014 में सभी जिला मुख्यालयों पर बैठक की थी। उसके बाद दूसरे चरण में विधानसभा स्तर पर जनसभाएं आयोजित की गई थीं और प्रत्येक हलके में अनेक घोषणाएं की गई थीं। अब उनके दौरे का तीसरा चरण है, जिसमें वह प्रदेश  के प्रत्येक जिला में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पार्टी पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, निगरानी समितियों के सदस्यों से मिल रहे रहे हैं। उनके द्वारा अब तक 21 जिलों का दौरा किया जा चुका है। जिला कुरुक्षेत्र में इसी महीने के अंतिम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ मामले जमीन से संबंधित होने की वजह से लंबित हैं, जिसके लिए सरकार ने ई-भूमि पोर्टल बनाया है, ताकि ऐसी योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जा सके। भिवानी में मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रक्रिया जारी है और उसकी डीपीआर बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र के बनने के बाद दादरी रोड पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने प्रदेश में कुछ जगहों पर हुई अपराधिक घटनाओं को दुःखद बताया और कहा कि वारदातों को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए विशेष जांच टीम गठित की गई है और कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं।