नहर की मरम्मत नहीं करवाई तो देंगे धरना

कैथल— ग्राम पंचायत काकोत व ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्दी ही नहर के किनारों को सही नहीं किया गया तो सारा गांव कैथल लघु सचिवालय का घेराव करेगा। सरपंच प्रतिनिधि बलबीर सिंह, पंच महेंद्र, बीरा, कालू, भगत राम, हरदीप एडवोकेट, बीरा सिंह, बलकेश, बलवान केत, गजे सिंह, राम सिंह, पाला राम आदि ने बताया कि उनके गांव के पास से नरवाना ब्रांच नहर से सूदकन नहर निकलती है और गांव के पास से गुजरती है। इस नहर के एक तरफ गांव है तो दूसरी ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल है, जिसमें लगभग दो हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल इस नहर से काफी नीचे है और नहर के बिलकुल पास है। इस नहर के दोनों तरफ के किनारे खत्म हो गए हैं और टूट चुके हैं, जिससे किनारों की मिट्टी भी धंसने लग गई है। यह नहर किसी भी समय किसी भी ओर पानी के बहाव से पूरी तरह टूट सकती है, यदि यह टूट गई तो किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो जाएगी। साथ ही स्कूल पास होने के चलते कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने नहरी विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बारे में पहले भी कई बार अवगत करवाया है और सोमवार को पुनः एसई की अनुपस्थिति में इसके किनारों को ठीक करने का मांग पत्र देकर आए है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीण लघु सचिवालय का घेराव करेंगे। इस बारे में जब विभाग के एक्स ईएन हुकम सिंह से जानना चाहा तो फोन न उठाने के कारण संपर्क नहीं हो पाया।