पंचकूला में स्पोर्ट्स मीट छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

पंचकूला — जिला के राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-दस-21 में मंगलवार को जॉयफुल  शनिवार के अंतर्गत वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन विद्यालय की मुख्याध्यापिका संजुबाला की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों ने अपनी प्रतिभा से सबको मंत्रमुग्ध किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को समापन अवसर पर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए स्कूल के कार्यकारी प्रभारी प्राथमिक विंग कृष्ण मेहता ने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिता में अध्यापक असिंद्र कुमार द्वारा विद्यालय के बच्चों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जिसमें सैक रेस, लेमन रेस, रस्साकशी, फ्रॉग रेस इत्यादि खेल खिलाडि़यों व अन्य छात्रों के लिए मुख्य आकर्षण व प्रेरणा का केंद्र रहे। छात्रों में खेल भावना को विकसित करने के लिए विद्यालय स्टाफ द्वारा भी रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कृष्ण, असिंद्र, भीम, नरेश, जयचंद, प्रतिभा, विनोद, संजुबाला व सुभाष शास्त्री, हिना, सुलेखा आदि स्कूल स्टाफ  ने भाग लिया। इस अवसर विद्यालय स्टाफ द्वारा विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। छात्रों में आज इस खेल प्रतियोगिता में काफी जोश दिखा।