पार्टी विरोधी काम कर रहे कौंडल

बिलासपुर — झंडूता के विधायक रिखीराम कौंडल और उनके बेटे राजकुमार कौंडल को पार्टी से निष्कासित किया जाए। यह मांग झंडूता विस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जीतराम कटवाल समर्थकों ने उठाई है। समर्थकों का आरोप है कि वे विस चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मांग की गई है। बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा है कि चुनाव के दौरान पिता-पुत्र ने पार्टी विरोधी काम किया। इस प्रस्ताव की प्रतियां भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व मंडल अध्यक्ष को भी भेजी गई हैं।