पुलिस चैंपियनशिप विजेताओं को इनाम

देहरादून — मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 66वें अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप के विजेताओं को मेडल प्रदान किए। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा की उत्तराखंड पहली बार अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने उत्तराखंड पुलिस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य के डीजीपी खुद भी राष्ट्रीय स्तर के एथलीट रहे हैं, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि पुलिस बल में खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा। मुख्य सचिव ने 25 राज्यों और सात केंद्रीय बलों से प्रतिभाग करने वाली सभी 32 टीमों को बधाई दी। आशा व्यक्त की कि इनमें से कईर् एथलीट अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले एडीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने मुख्य सचिव का स्वागत किया।  इस अवसर पर डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, भूपिंदर कौर औलख, डीआईजी पुष्पक ज्योति, विम्मी सचदेव सहित अन्य उपस्थित थे।