बंगलूर में दबोचा इनामी बदमाश

भिवानी पुलिस एक लाख के मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ने में सफल

 पंचकूला— भिवानी पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। दीपक उर्फ  टीनू नामक यह अपराधी न केवल भिवानी, बल्कि हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब व चंडीगढ़ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। टीनू को भिवानी सीआईए पुलिस ने बंगलूर से गिरफ्तार किया है। एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि टीनू पर विभिन्न प्रदेशों में हत्याए लुटए डकैती व फिरोती के 30 से भी ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। टीनू पंजाब के लोरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टीव मैंबर है, जो दहशत फैला कर खुद अपना गैंग खड़ा करना चाहता था। भिवानी के तेलीवाड़ा क्षेत्र निवासी टीनू महज 23-24 साल का है। कुछ साल पहले यह पंजाब के लोरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बना, जहां इसने अपनी गैंग के लिए काम करते हुए पंजाब के एक एमसी का मर्डर किया और पकड़े जाने पर अपने साथियों की मद्द से अस्पताल में मेडिकल के दौरान पंचकूला पुलिस को चकमा देते हुए जून 2017 में फरार हो गया। इसके बाद पंजाब व पंचकूला पुलिस ने टीनू को मोस्ट वांटेड घोषित किया था। इस घटना के बाद टीनू अपराध की दुनिया में इतना सक्रिय हुआ कि उसने बाहर ही नहीं भिवानी में भी संगीन वारदातें करनी शुरू कर दीं। टीनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहली नवंबर को चिङि़या घर रोङ स्थित जिम में बंटी मास्टर की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद टीनू ने 20 लाख रुपए फिरोती न देने पर महम गेट पर खरोलिया मेडिकल हाल पर दहशत फैलाने के लिए फायर करवाए, जिसमें दवा लेने आया एक युवक घायल हो गया था। इसके बाद भिवानी पुलिस ने डीएसपी विजय देशवाल के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर एक विशेष डेडिगेटीड टेक्नोलॉजी टीम गठित की और टीनू का पीछा करना शुरू किया। तब कहीं जाकर टीनू को सीआईए पुलिस बुधवार सुबह बंगलूर से गिरफ्तार कर पाई।