बिना हेल्मेट वालों को पेट्रोल न देने के आदेश

यमुनानगर— जिला सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन कमेटी की बैठक उपायुक्त रोहतास सिंह खरब की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के  सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू,  मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी कर्ण अलावादी, जगाधरी के तहसीलदार दर्शन कुमार सहित यातायात पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जिला सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन कमेटी की हर बैठक में अवश्य पहुंचे। यदि कोई अधिकारी इन बैठकों में नही आएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस  व पुलिस विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी नाबालिग बच्चा दोपहिया वाहन चलाता हुआ पाया जाए तो उस वाहन का चालान अवश्य करें, क्योंकि नियमों की तभी पालना होती है जब सख्ती दिखाई जाएगी। उन्होंने पैट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए कि बिना हेल्मेट वाले दोपहिया वाहन चालको के वाहनों में तेल न डालें। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिड वाहनों की नियमित चैकिंग की जाए।