मांगें मानने के लिए बोला हल्ला

चंबा — भारत संचार निगम के राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारी व कर्मचारियों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी चंबा मंडल के स्टाफ ने कामकाज का बायकाट करते हुए कार्यालय परिसर के बाहर मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि अगर जल्द यूनियन की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न की गई तो आगामी दिनों में निगम प्रबंधन के इन फैसलों के खिलाफ  उग्र आंदोलन छेड़ दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी। यूनियन के अध्यक्ष जैसी राम ने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मुख्य कारण बीएसएनएल के देशभर में लगभग साठ हजार टावरों को निगम प्रबंधन द्वारा अलग निजी कंपनी का रूप देना है। यूनियन निगम प्रबंधन के इस फैसले का कड़ा विरोध करती है। इसके अलावा समय- समय पर बीएसएनएल को ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं हेतु उचित स्पेक्ट्रम प्रदान न करना और पहली जनवरी 2017 से देय तीसरे पीआरसी वेतनमान को जारी न करना है। जैसी राम ने कहा कि चंबा जिला में राष्ट्रव्यापी हड़ताल शत- प्रतिशत सफल रही है। उन्होंने राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सहयोग करने के लिए स्टाफ  का आभार भी प्रकट किया।  नारेबाजी के दौरान इस मौके पर पीडी डोगरा, प्रदीप नाग, मनीष कुमार, जोगिंद्र सिंह, गगन सिंह, अंकित गुप्ता, आरएल ठाकुर, सुरेंद्र कुमार संदीप कुमार, उत्तम कुमार, तिलकराज, स्वरूप सिंह, सोभिया राम, बीना देवी, मीरा देवी व राजेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।