मॉडल स्कूलों का कार्य जल्द पूरा करें

शिमला — हिमाचल प्रदेश शिक्षा  विभाग ने शुक्रवार को जिलों के सभी उपनिदेशकों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. बीएल विंटा ने की। इस दौरान निदेशक ने जिलों के उपनिदेशकों के साथ मॉडल स्कूलों के कार्यों की समीक्षा की। निदेशक ने उपनिदेशकों से पूछा कि अभी तक मॉडल स्कूलों पर कितने पैसे खर्च हुए हैं। उपनिदेशकों से जवाब मांगा गया कि अभी तक एक साल में कितना कार्य पूरा किया व और कितना समय लगेगा। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक ने उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे मॉडल स्कूल के कार्य को गंभीरता से करवाएं, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को निजी स्कूलों की तरह सुविधाएं मिल सकें। शिक्षा विभाग में जिलों के उपनिदेशकों के साथ हुई बैठक में इंस्पेक्शन टीम भी मौजूद रही। शिक्षा विभाग ने इंस्पेक्शन टीम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर स्कूलों में जाकर दौरा करें व छात्रों की पढ़ाई का आकलन करें। बैठक में शिक्षा विभाग ने इसका अलावा उपनिदेशकों से शिक्षा संबंधित किए गए कार्यों की भी समीक्षा ली। इस दौरान शिक्षा विभाग ने उपनिदेशकों से जाना कि उन्होंने अपने-अपने जिलों के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए क्या-क्या कार्य किए व स्कूलों को दिया गया बजट किन-किन कार्यों में खर्च किया।