मौके पर निपटाई दिक्कतें

पंचकूला में जनता दरबार;विधायक ज्ञानचंद ने सुना दुखड़ा

पंचकूला— विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने निवास स्थान सेक्टर-17 में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की निजी एवं सामूहिक समस्याएं सुनीं। विधायक के समक्ष ईडब्ल्यूएस आशियाना के कर्मजीत ज्ञान प्रकाश यादव रामहेत व अन्य आशियाना वासियों ने विधायक को बताया कि ईडब्ल्यूएस आशियाना में पीने के पानी की सप्लाई बड़ी टंकी से की जाती है और कई वर्ष पहले 61.70 लाख रुपए टंकी की सफाई की गई थी। टंकी के पास पानी रुका रहता है, इसलिए पानी की सिलन भी टंकी में चली जाती है। उन्होंने मांग की कि टंकी की सफाई प्राथमिकता के आधार पर करवाई जाए।  सेक्टर-चार मकान नंबर 870 निवासी अक्षय कुमार ने विधायक के समक्ष लिखित रूप में शिकायत की कि मेरी 17 कनाल जमीन जो शामलात जमीन के साथ लगती है, पर पिछले पांच साल से सफेदा लगाया गया था। इन पेड़ों को कुछ लोगों ने मजदूरों से कटवा दिया। जब हमें इस बात का पता चला तो हमने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन मजदूर कहने लगे कि हमने इन पेड़ों को काटने का ठेका लिया हुआ है। गांव खेतपराली में लगभग 25 घरों में आधे इंच की पीने की पानी की पाइप लाइन से सप्लाई होती है और उन्हें पीने के पानी की समस्या से झूझना पड़ रहा है। इस पर विधायक ने संबंधित अधिकारी को इस समस्या के समाधान के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। विधायक ने उनकी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासक हुड्डा से फोन पर बात की और इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए विशेष तौर पर कहा। विधायक ने इस अवसर पर लोगों की निजी समस्याएं भी सुनीं। जनता दरबार में जिला भाजपा के महामंत्री हरेंद्र मलिक,  मार्केट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा, अशोक गुप्ता,  डीपी सोनी सहित अधिकारी भी उपस्थित रहे।