यमुनानगर में सीखेंगे भूकंप से बचाव के तरीके

यमुनानगर— उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने 21 दिसंबर को भूकंप के बारे में होने वाली राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के बारे में जिला के सभी अधिकारियों की जिला सचिवालय के सभागार में बैठक ली। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त केके भादु, नगर निगम के आयुक्त गिरीश अरोड़ा, नवीन आहुजा, डा. पूजा भारती, विजेंद्र हुड्डा,  हरिओम बिश्नोई, सुमित सिहाग, गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने बताया कि भूकंप आने पर किस प्रकार इस आपदा से निपटा जाए उस बारे में जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप विषय पर 21 दिसंबर को राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग,  होमगार्ड, रेडक्रॉस, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, अग्निशमन विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बिजली विभाग व शिक्षा विभाग के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारियों को मॉक ड्रिल में हिस्सा लेकर लोगों को बचाव की जानकारियां हासिल करनी चाहिए, ताकि यदि भूकंप आ जाए तो लोगों को भूकंप की स्थिति से सुरक्षित बचाया जा सके।