रक्तदान शिविर पर भी आचार संहिता

मंडी के धर्मपुर में एक संस्था के कैंप पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाई रोक

मंडी, धर्मपुर— प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते जारी आचार संहिता में जहां विकास कार्य बंद हैं, वहीं रक्तदान करने पर भी आचार संहिता लगी हुई है। ऐसा ही मामला धर्मपुर विधानसभा के तहत सामने आया है। यहां पर जनवादी नौजवान सभा और चुनाव में माकपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह द्वारा रखे गए रक्तदान शिविर पर स्वास्थ्य विभाग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए रोक लगा दी है। यह शिविर सात दिसंबर को लगाया जाना था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसे न करने के आदेश जारी किए हैं। चुनाव में प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी ने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि सात दिसंबर को डरवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होने वाला रक्तदान शिविर रद्द कर दिया गया है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने 21 नवंबर को मंडी में सीएमओ आफि स में जाकर डरवाड़ में जनवादी नौजवान सभा के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित करने का पत्र दिया था और उस दिन उन्हें सात दिसंबर को यह कैंप आयोजित करने की मौखिक अनुमति दे दी गई थी, जिसके बाद 40 रक्तदाताओं ने अपनी सहमति दी और इस कैंप के पोस्टर छपवा कर प्रचार प्रसार भी किया गया, लेकिन एक दिन पहले इस कैंप को रद्द कर दिया गया है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आचार संहिता की बात अपनी जगह सही हो सकती है, लेकिन रक्तदान करने से रोकना सही नहीं है।  इस मुद्दे को आगामी जिला परिषद की बैठक में उठाएंगे और चुनाव आयोग को भी शिकायत दर्ज करेंगे।