राजभवन के आंगन में घूमता दिखा तेंदुआ

दहशत में लोग; सीसीटीवी कैमरा में हुआ कैद, चारों तरफ सोलर फेंसिंग का काम शुरू

शिमला— राजधानी शिमला में तेंदुए की दहशत से राजभवन भी अछूता नहीं है। राजभवन परिसर में विचरण करने वाले तेंदुए को सीसीटीवी ने कैद कर लिया, जिसके बाद वहां भी दहशत का माहौल है। यहां सभी लोग सहमे हुए हैं, जिस पर राजभवन की सुरक्षा के लिए इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। राजभवन के चारों ओर सोलर फेंसिंग करवाई जा रही है, जिसका काम वहां शुरू हो चुका है। तेंदुआ राजभवन के प्रांगण में घूमता हुआ देखा गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह दिखाई दिया है। इसके बाद से राजभवन का स्टाफ भी भयभीत है। शिमला में आए दिन तेंदुए के घूमने की सूचनाएं मिल रही हैं। यहां तक कि कुछ क्षेत्रों में इसने आतंक भी मचा रखा है। शहर में एक नहीं, बल्कि कई तेंदुए इसी तरह से रात के समय घूम रहे हैं। पिछले सप्ताह नवबहार क्षेत्र में भी तेंदुआ देखा गया, जिसे भी लोगों ने कैमरे में कैद किया। यहां राजभवन में तेंदुए की सूचना मिलने के बाद चारों ओर से सोलर फेंसिंग का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि तेंदुआ अंदर न घुस सके। इस सोलर फेंसिंग से किसी भी जानवर को करंट से हल्का झटका लगता है, जिससे उसे भी नुकसान नहीं होता। इस झटके से भयभीत होकर वह अंदर नहीं आ सकता। इसी सोच के साथ यहां वन विभाग और लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से फेंसिंग का काम करवा रहे हैं। यह सोलर फेंसिंग खेतों की सुरक्षा के लिए भी करवाई जा रही है, जिस पर राज्य सरकार किसानों को सबसिडी प्रदान करती है, क्योंकि यहां फसलों को भी जानवर बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं, लिहाजा उसे बचाने के लिए इस तरह की फेंसिंग करवाई जा रही है। राजभवन में जल्दी ही चारों तरफ से फेंसिंग का काम पूरा कर दिया जाएगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत के ओएसडी शशिकांत शर्मा ने बताया कि राजभवन परिसर में तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया है। कहीं वह किसी तरह की नुकसान ना पहुंचा दे, इसलिए यहां चारों तरफ से फेंसिंग करवाई जा रही है, जिससे उसे भी नुकसान नहीं होगा।

नवबहार में भी आतंक कायम

राजभवन में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मचारी भी 24 घंटे तैनात रहते हैं। राजभवन परिसर के चारों ओर चार दीवारी भी है, लेकिन इसका एक हिस्सा, जो कि साथ लगते जंगल की तरफ खुला है, वहां से ही तेंदुआ प्रवेश कर रहा है, यह तय है। यह तेंदुआ यहां चारों ओर घूमने के बाद जंगल की ओर ही निकल जाता है। राजभवन के साथ लगते नवबहार क्षेत्र में भी यही तेंदुआ घूम रहा है, यह भी माना जा रहा है। तेंदुआ पकड़ने के लिए इस एरिया में वन विभाग ने जाल बिछा रखा है, परंतु वह पकड़ में नहीं आ रहा।