रेडक्रॉस की सदस्य संख्या बढ़ाएं

उपायुक्त पंचकूला गौरी जोशी ने अफसरोें को दिए निर्देश

पंचकूला— उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेडक्रॉस सोसायटी गौरी पराशर जोशी की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं सेंट जोन एंबुलेंस एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपायुक्त ने रेडक्रॉस की आमदनी बढ़ाने की दिशा में विभिन्न महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उपायुक्त ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे रेडक्रॉस की गतिविधियों को संचालित करने के लिए सचेत रहें और सोसायटी को पूर्ण सहयोग भी दें। उन्होंने गैर सरकारी सदस्यों व रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए भी विशेषतौर पर कहा। उपायुक्त ने नशाग्रस्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके कारणों को जानकर उनको नशा न करने के बारे में जागरूक करने और उन्हें नशामुक्त केंद्रों में भेजने के लिए कहा। इससे पूर्व उपायुक्त जिला रेडक्रॉस समिति की वर्ष 2014-15,  2015-16 व 2016-17 की लेखा रिपोर्ट व गतिविधि रिपोर्ट की समीक्षा की व सदस्यों के सामने प्रस्तुत की। इसके साथ ही वर्ष 2017-18 का बजट भी कार्यकारिणी की बैठक में पास किया गया। उपायुक्त ने रेडक्रॉस की गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने की दिशा में विभिन्न उप-समितियों का गठन किया। गठित की गई समितियों में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में वित्तीय समिति, आपदा प्रबंधन समिति, सिविल सर्जन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति, नगराधीश की अध्यक्षता में जेआरसी समिति व सीओ की अध्यक्षता में यूथ रेडक्रॉस समिति शामिल है। इस अवसर पर मुकुल कुमार, रिचा राठी, ममता शर्मा, शशि वसुंधरा, एचएस सैणी, रमेश चौधरी, निशा छूरा, शांति बहुगुणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।