शिव कांवड़ संघ ने लगाया रक्तदान शिविर

पंचकूला— श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गवर्मेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सेक्टर 32 चंडीगढ़ एवं बूथ मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 20 पंचकूला के सौजन्य से सेक्टर 20 की मार्केट में वर्ष 2017 का 99वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन स्टाफ ट्रेनिंग कालेज ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स पंचकूला के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल पीके बहल ने किया, जबकि नव ज्योति कंस्ट्रक्शन की ज्योति विशेष अतिथि रही। इस शिविर में 69 लोगों ने रक्तदान किया। पीके बहल और ज्योति ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और सभी को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर ने बताया कि रक्त का महत्व वही समझ सकता है, जिसे अपने या किसी अपने के लिए रक्त की जरुरत पड़े। आधुनिक युग में हर चीज का विकल्प है, लेकिन खून का कोई विकल्प नहीं, इसलिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर सुभाष चंद्र शर्मा, अनिल गुप्ता, गुलशन कत्याल, रणदीप बत्ता, रमन शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, इंदरजीत, राज किशोर, चमन उपस्थित थे।