शीतलहर से कांप उठा चंबा

चंबा – चंबा जिला में सोमवार को बर्फबारी व बारिश का दौर आरंभ होते ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। उपरी पहाडि़यों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट के बीच बर्फीली हवाएं बहने से लोग सिंहर उठे हैं। सोमवार को जिला की तमाम उंची चोटियों के अलावा कबायली क्षेत्र पांगी के अलावा डलहौजी के डैनकुंड व लकडमंडी में बर्फबारी रिकार्ड की गई है। बर्फबारी व बारिश का दौर आरंभ होने से किसानों व बागवानों के मुरझाए चेहरे भी खिल उठे हैं। सोमवार को चंबा में सवेरे से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा दिखा। जिस कारण शहर के बाजारों में लोगों की चहलकदमी नाममात्र की रही। दुकानदार हीटर व अलाव सेंककर ग्राहकों का इंतजार करते दिखे। दोपहर बाद अचानक मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाया और मूसलाधार बारिश आरंभ हो गई। बारिश आरंभ होते ही शहर के बाजारों में वीरानी छा गई। ग्राहकों की गैरमौजूदगी के चलते सांझ ढ़लने के साथ दुकानदारों ने भी घर वापिसी की राह पकड़ ली। सोमवार को पूरे चंबा जिला की उपरी पहाडि़यों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर बना रहा। समाचार लिखे जाने तक बारिश लगातार जारी थी। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग की 11 व 12 दिसंबर को बर्फबारी व बारिश की भविष्यवाणी चंबा जिला में बिल्कुल सटीक बैठी है। बर्फबारी व बारिश का दौर आरंभ होने से जहां किसान व बागवान खुश दिख रहे हैं वहीं लोगों ने भी धूलमय वातावरण से राहत महसूस की है।