सबके मन को भाया बच्चों का बटरफ्लाई डांस

पंचकूला— दि ब्रिटिश स्कूल, ने रविवार को अपना 12वां वार्षिक समारोह, मैजिकल मोमेंट्स का आयोजन इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने अपनी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी और अभिभावकों को जादुई अहसास से मोहित कर दिया। समारोह की शुरुआत पारपंरिक दीप प्रजवलित कर की गई। गेस्ट ऑफ ऑनर राजेश जोगपाल, एचसीएस, आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला ने दीप प्रजवलित किया। उनके साथ स्कूल की चेयरपर्सन उर्मिला सेठी, डायरेक्टर्स संजय सेठी और गीतिका सेठी, प्रिंसिपल, अनीता मेहरा और एडमिनिस्ट्रेटर सुषमा गुप्ता भी मौजूद थीं। स्कूल प्रिंसिपल, अनीता मेहरा ने दर्शकों का स्वागत किया जबकि स्कूल की डायरेक्टर गीतिका सेठी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट को पढ़ा, छात्रों की शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल उपलब्धियों को सब के समक्ष रखा। इसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह की शुरुआत कक्षा सात और आठ के स्टूडेंट्स ने बेहद सौम्यता और अंदाज के साथ शुरू किया और एक खूबसूरत स्वागत गीत के साथ शांति और आशीर्वाद की कामना की। इसके बाद शिल्पकार की प्रस्तुति हुई, जिसमें एक विकलांग लड़की की पीड़ा को दर्शाया गया था।