सलूणी में मनाया कम्प्यूटर साक्षरता दिवस

सलूणी-  विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के मौके पर आस्था कम्प्यूटर अकादमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार नैनो देवी को दिया गया, जब कि सौ फीसदी अटेंडेंस के लिए मनीषा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थान के एमडी विजय शर्मा ने कहा कि आज के दौर में कम्प्यूटर हर व्यक्ति की जरूरत बनकर रह गया है। संस्थान के छात्रों ने विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस व डिजिटल इंडिया के बारे में भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से विचार रखे। संस्थान की टीचर रीना शर्मा ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। तदोपंरात कंप्यूटर शिक्षा से जुडे़ छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया