साइंस सेंटर का काम जोरों पर

स्वास्थ्य मंत्री बोले, 23 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा म्यूजियम

 अंबाला— स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज की विशेष प्राथमिकता की परियोजनाओं में शामिल अंबाला छावनी के रिजनल साइंस सेंटर एवं म्यूजियम के निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 23 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस परियोजना की चारदीवारी और मिट्टी भराव का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा भूमि की जांच के लिए पायल टेस्टिंग की गई है, ताकि म्यूजियम की बुनियाद पक्की की जा सके, क्योंकि पहले यह स्थान काफी गहरा होने के साथ-साथ इस क्षेत्र में गारबेज भी डाला हुआ था। कलकता के साइंस सेंटर और म्यूजियम की तर्ज पर बनने वाले इस रिजनल साइंस सेंटर के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार से 23 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई और नगर निगम द्वारा इस परियोजना के लिए पांच एकड़ भूमि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को पहले ही स्थानांतरित की जा चुकी है। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता डीडी कंबोज ने बताया कि भूमि जांच का कार्य आगामी चार सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा और इस स्थान से कचरा व मलबा इत्यादि भी हटाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया एडवाइजर डा. अनिल दत्ता ने बताया कि रीजनल साइंस सेंटर में बच्चों के विज्ञान के ज्ञानवर्धन के लिए तारामंडलए कॉन्फ्रैंस हाल सहित विज्ञान व भू-विज्ञान के रहस्यों से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रदर्शित होंगी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र का कार्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हरियाणा के माध्यम से किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर एक पर स्थित होने के कारण अंबाला के लोगों के साथ-साथ इस मार्ग से गुजरने वाले प्रदेश व देश के अन्य लोग भी इस सुविधा का लाभ हासिल कर सकते हैं।