सिएट टायर्स जांचेगा ड्राइवरों की आंखें

फरीदाबाद — फरीदाबाद में लाइट कामर्शियल व्हीकल और स्माल कामर्शियल व्हीकल के चालकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की उद्देश्य से टायर निर्माता कंपनी सियेट अगामी 11 दिसंबर से फरीदाबाद में ट्रेवल सेफ कार्यक्रम का आयोजन करेगी । इस पहल के अंर्तगत सियेट ने 700 से अधिक वाहनों के निरीक्षण के साथ साथ अपने नेत्रांजलि अभियान के तहत लगभग एक हजार वाहन चालको के आंखों की निःशुल्क जांच का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम मे फरीदाबाद स्थित भंवर चौंक, अनाज मंडी, बीके चौंक के साथ साथ करनाल स्थित संजय चौंकए गोहाना चौंक और पानीपत स्थित पानीपत पब्लिक स्कूल और मेन बस स्टैंड कई अन्य स्थानों को शामिल किया गया है । सियेट के टायर हैल्थ चेक कार्यक्रम में वाहनो के टायरों की जांच की जाएगी। नेत्रांजलि कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालकों के आंखों की जांच की जाएगी, निःशुल्क चश्में वितरित किए जाएंगें और उपचार परामर्श के लिए अस्पताल तक भेजा जाएगा । इस पहल के अंर्तगत देश के 12 शहरों को इस अभियान के साथ जोडा गया है। वाइस प्रेजीडेंट ने कहा कि दुनिया में सडक सुरक्षा के मामले में भारत सबसे नीचे है।